Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में पिछले कुछ महीनों से स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है।
इस वजह से रोजाना सुबह और शाम टहलने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह की सैर पर निकली महिलाओं ने बताया कि मैदान में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। न पीने के पानी की व्यवस्था है न साफ–सफाई न ही बैठने की व्यवस्था।
इसके बावजूद शुल्क लेना सही नहीं है। वहीं बुजुर्गों ने इसे नगर निगम का तुगलगी फरमान बताया। उनका कहना है कि जब कंपाउंड में किसी तरह की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है तो शुल्क वसूलने का कोई औचित्य नहीं बनता।
स्मार्ट सिटी प्रबंधन के अनुसार कंपाउंड में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक एंट्री शुल्क लिया जाता है। ठंड के मौसम में देर से घर से निकलने वाले टहलने वालों का कहना है कि यह समय बढ़ाया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को असुविधा न हो।
लोगों ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम से मांग की है कि या तो कंपाउंड में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं या फिर शुल्क वसूली पर पुनर्विचार किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर