Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला जम्मू दक्षिण मीडिया सचिव रोहिन चंदन ने आज भारत सरकार से देश भर के सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों, सरकारी और निजी दोनों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का दैनिक पाठ/गायन अनिवार्य करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की स्वतंत्रता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का अमर गीत 'वंदे मातरम' का प्रारंभिक और नियमित प्रदर्शन सांस्कृतिक पहचान को पोषित करने देशभक्ति की भावना जगाने और बच्चों और युवाओं के बीच राष्ट्रीय संबद्धता की गहरी भावना को बढ़ावा देने में एक अपूरणीय भूमिका निभाता है। वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं है; यह आत्मा को झकझोर देने वाला मंत्र है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों भारतीयों में आजादी की आग जलाई।
चदन ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की कलम से लेकर स्वदेशी आंदोलन के दौरान बंगाल की सड़कों तक और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पूरे भारत में यह पवित्र रचना बलिदान, एकता और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का पर्याय रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता