Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज ने बाढ़ प्रभावित अपने लोकल फंड कर्मचारियों को राहत सहायता प्रदान की और साथ ही नीरज शर्मा मेमोरियल मेधावी छात्रवृत्ति के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के टॉपर्स को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, शांतमनु उपस्थित रहे। विशेष अतिथि प्रो. रतन लाल शर्मा रहे। कॉलेज की कल्याणकारी योजना के तहत कुल 2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता नौ लोकल फंड कर्मचारियों को दी गई, जिनके परिवार हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हुए थे। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को त्वरित राहत देना और कॉलेज की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करना रहा।
इसके साथ ही दिवंगत नीरज शर्मा की स्मृति में स्थापित छात्रवृत्ति सत्र 2024-25 के ओवरऑल टॉपर और केमिस्ट्री टॉपर को प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत समिति की संयोजक डॉ. यास्मीन मुगल के स्वागत भाषण से हुई। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी पर रोशनी डाली। इसी बीच मुख्य अतिथि शांतमनु ने कॉलेज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संवेदनशीलता, सहयोग और ज्ञान ही एक मजबूत समाज की नींव हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा