Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के सोपोर इलाके में बैन संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्यों से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह समन्वित तलाशी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 और 13 के तहत एक मामले की चल रही जांच का हिस्सा थी। सोपोर यूपीए विशेष न्यायाधीश की अदालत से वैध तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जफर इस्लाम उर्फ यादुल्लाह पीर, लतीफ अहमद कालू और मोहम्मद अशरफ मलिक के घरों और परिसरों में तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान संबंधित सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की गई और आगे की कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता