Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धर्मशाला, 11 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को उत्तरी रेलवे जोन में कवर किया गया है और इस जोन के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 2,216 करोड़ रूपये का बजट आबंटित किया गया है, जिसमें से अब तक 919 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं। रेल मंत्री ने यह जानकारी लोकसभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज के सवाल के जवाब में लोक सभा में दी।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत देश में 1,337 रेलवे स्टेशन विकसित किये जा रहे हैं जिसमें से हिमाचल प्रदेश के पालमपुर, शिमला, बैजनाथ पपरोला और अम्ब अम्बोटा स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया की इसमें से पालमपुर, बैजनाथ पपरोला और अम्ब अम्बोटा रेलवे स्टेशनों को विकसित कर दिया गया है जबकि शिमला को मास्टर प्लानिंग के अन्तर्गत कवर किया जा रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि पंचरुखी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, शेल्टर, वेटिंग हॉल , पेयजल, शौचालय और यात्रियों के बैठने की उचित सुविधा प्रदान की गई है जोकि तय मापदण्डों से ज्यादा हैं।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग हॉल, टॉयलेट, वाटर बूथ, बैठने की उचित व्यवस्था, लिफ्ट, एस्केलेटर/रैंप आदि की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों की विक्री को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
----
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया