Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने थैरून केलर में एक कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद मीर और विधानसभा प्रभारी राजा वहीद ने की। बैठक में केलर और आसपास के क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।
अपने संबोधन में एजाज़ अहमद मीर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी अपने चुनावी वादों को जमीन पर पूरा करने में विफल रही है। हाल ही में हुई तोड़फोड़ कार्रवाईयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई परिवार बेघर हुए और इससे उन लोगों की नाकामी स्पष्ट हो गई जो जनता के अधिकारों की रक्षा का दावा करते थे। उन्होंने याद दिलाया कि पीडीपी ने लोगों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से भूमि विधेयक पेश किया था, जिसे भाजपा ने ‘लैंड जिहाद’ और एनसी ने लोगों को ‘लैंड ग्रैबर’ करार देकर जनता का भरोसा तोड़ा। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि पार्टी दूरस्थ क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी और जनसमस्याओं को निरंतर उठाती रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता