Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 126 पुलिस ने पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन गांजा बेचने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 4 किलो 538 ग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक विपिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर जेपी विश टाउन सोसायटी के पास से अमर भरवे पुत्र रामलोचन भरवे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 4 किलो 538 ग्राम अवैध गांजा, एक आनलाइन कंपनी के नाम से बना हुआ पैकिंग बॉक्स और टेप, घटना में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी यहां के विभिन्न पीजी और हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा सप्लाई करता है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गांजे की सप्लाई के लिए एक आनलाइन कंपनी की पैकिंग प्रयोग करता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लोगों की डिमांड और ई- पोर्टल के माध्यम से आर्डर प्राप्त कर छोटी-छोटी पॉलिथीन के पैकेट बनाकर डिलीवरी करता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजे की पेमेंट की लेने के लिए अपने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे का इस्तेमाल करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी