Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक मजदूर दंपत्ति की नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी है। बालूगंज पुलिस ने बीएनएस धारा 137(1)(b) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मोहन कामी नेपाली मूल के हैं और वर्तमान में बघेरी में परिवार सहित किराये पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 10 दिसंबर को घर से अचानक गायब हो गई। मोहन कामी और उनकी पत्नी सुबह मजदूरी के काम पर चले गए थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वे घर लौटे, तो उनकी बेटी घर पर नहीं मिली।
परिजनों ने तुरंत आसपास और परिचितों के यहां तलाश की लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। मोहन कामी ने पुलिस को आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपह्रत कर अपने साथ ले गया हो।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना बालूगंज को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा