Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोरखपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के विभिन्न विभागों के छात्रों को उनके उत्कृष्ट परिणामों के लिए योग्यता छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
एमजीयूजी में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में नर्सिंग और पैरामेडिकल संकाय, आयुर्वेद कॉलेज, स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय, कृषि संकाय, फार्मास्यूटिकल संकाय, मेडिकल कॉलेज, कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों तथा एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह ने किया। छात्रों को प्रेरित करते हुए डॉ. जीएन सिंह ने युवाओं से 2047 तक विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया। कुलपति ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के मार्गदर्शन में हुए आयोजन में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गिरधर वेदांतम, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. चंद्रशेखर मूर्ति, डॉ. हरिओम शरण, रोहित कुमार श्रीवास्तव, डॉ. डीएस अजीथा, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित सभी संकाय के शिक्षक उपस्थित रहे। स्वागत संबोधन वैभव सिंह और आभार ज्ञापन श्रेया ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय