Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को नई दिल्ली में देश की उन्नति और गौरव के प्रतीक, विश्व-पटल पर भारत का परचम बुलंद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात अत्यंत आत्मीय, प्रेरणादायी तथा हृदय को स्पर्श करने वाली रही। प्रधानमंत्री के स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से नई ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर चौबे ने पटना के गांधी मैदान में भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के अंतर्गत 6 जुलाई को आयोजित सनातन महाकुंभ में पूजित भगवान श्रीराम की प्रतिमा को प्रधानमंत्री को ससम्मान समर्पित किया। इसके साथ ही अंग प्रदेश की प्रसिद्ध मंजूषा पेंटिंग, मिथिला की विख्यात मिथिला पेंटिंग, तथा दोनों की सुंदरता से रचित मिश्रित अंग वस्त्र भी प्रधानमंत्री को भेंट किए। चौबे द्वारा रचित पुस्तकों “सनातन संग भारत, सनातन संवाद” तथा “केदारनाथ की त्रासदी (त्रिनेत्र)” की प्रति भी प्रधानमंत्री जी को भेंट की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर