Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के सूरजपुर थाना में एक व्यक्ति ने पेंट की डीलरशिप देने के नाम पर पांच लोगों ने धोखाधड़ी करके उनसे 7 लाख 49 हजार 999 रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुरुवार काे बताया कि राजकुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी तिलपता ने बीती रात बुधवार थाने में तहरीर दी कि उनकी पत्नी की एक पेंट्स और हार्डवेयर की दुकान है। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी ने एशियन पेंट्स से डीलरशिप लेने के लिए ई-मेल के द्वारा आवेदन किया था। थोड़े दिन बाद उनको एक मेल भेजकर कहा गया कि आपकी डीलरशिप फाइनल कर दी गई है। आप 49 हजार 999 रुपये एशियन पेंट्स लिमिटेड के खाते में जमा कर दे। उक्त रकम खाते में जमा करा दी गई। उसके बाद एशियन पेंट की तरफ से कहा गया कि आप 4 लाख रुपये हमारे खाते में जमा कर दें, ताकि आपको अच्छी स्कीम और सस्ते पेंट दिए जा सके। पीड़ित के अनुसार यह रकम 10 अप्रैल 2025 को उन्होंने दो बार में एशियन पेंट के बताए हुए खाते में रकम जमा कर दी। इसके बाद उनसे 3 लाख रुपये की मांग की गई, वह भी उन्होंने जमा करा दी। इस तरह से कुल 7 लाख 49 हजार 999 रुपये लेने के बाइ भी उन्हें डीलरशिप नहीं दी गई।
इस मामले में पीड़ित ने पेंट कंपनी के जनरल मैनेजर अमित सिंघल, मयंक अग्रवाल मैनेजर, अमित कुमार मैनेजर और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट सहित की धाराओं में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कि यह धोखाधड़ी एशियन पेंट के द्वारा की गई है या किसी ठग ने एशियन पेंट की फर्जी आईडी और ई-मेल बनाकर उसका दुरुपयोग कर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी