Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 11 दिसंबर (हि.स.)।
धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर शुक्रवार को ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी। जानकारी के अनुसार गेट के बाहर टिकट की बिक्री के लिए काउंटर लगाया जाएगा, जहां मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को 1500 रूपए की सबसे सस्ती टिकट के साथ ऑफलाइन टिकट मिल सकेगी। सुबह 10 बजे से लगने वाले काउंटर में लाइन में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर क्रिकेट प्रेमी अपनी वैध आई.डी. (आधार कार्ड) बताकर मैच का टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा मैच को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रकिया जारी है। जहां पांच हजार, सात हजार, नौ हजार, 12500 व 20 हजार की टिकट उपलब्ध है।
गौरतलब है कि 14 दिसम्बर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया