लाखों का ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार
रांची,11 दिसंबर (हि.स.)। रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अनिकेत उर्फ शीनू, अमित कुमार सोनी, सोनू कुमार और अनिशा कुमारी शामिल है।
डीएसपी जानकारी देते


रांची,11 दिसंबर (हि.स.)। रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अनिकेत उर्फ शीनू, अमित कुमार सोनी, सोनू कुमार और अनिशा कुमारी शामिल है। इनके पास से 33.18ग्राम ब्राउन शुगर (बाजार मूल्य छह लाख 60 हजार रुपये) और नकद छह लाख 82 हजार रुपये, एक स्कार्पियों और एक स्कूटी बरामद किया गया है।

डीएसपी प्रकाश सोय ने गुरुवार को बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना सेंट्रल बैंक गली स्थित अखिल मेमोरियल मार्ग से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

टीम ने सबसे पहले सुखदेवनगर स्थित कुम्हार टोली, चूना भट्ठा के पास अमित सोनी के घर पर विधिवत छापा मारा। तलाशी के दौरान, अमित सोनी के घर के दूसरे तल पर कपड़ों के बीच छिपाकर रखी गई 20.58 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पूछताछ में अमित सोनी ने बताया कि वह सासाराम के शाहिद नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर लाकर रांची में ऊंचे दाम पर बेचता है। वह वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। दूसरी कार्रवाई रातू रोड में अमित सोनी से मिली जानकारी के आधार पर, टीम ने देर रात करीब अखिल मेमोरियल गली, रातू रोड स्थित अनिकेत कुमार उर्फ शीनू के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर में अनिकेत कुमार उर्फ शीनू और उसका भाई सोनू कुमार मिले।

दोनों की तलाशी लेने पर अनिकेत के पैंट की पॉकेट से प्लास्टिक में लिपटी 10.20 ग्राम और सोनू कुमार के पैंट से 2.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

डीएसपी ने बताया कि अनिकेत के खिलाफ पूर्व से रांची में तीन और अमित के खिलाफ दो मामले दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे