Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम को 2026 विश्व कप में जगह बनाने का आखिरी मौका अपने घरेलू मैदान पर मिलेगा। हालांकि, टीम अभी भी मुख्य कोच के बिना खेल रही है, लेकिन मेजबानी का फायदा उसके पक्ष में जा सकता है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले ही इस वर्ष एशिया कप जीतकर विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरुवार को विश्व कप क्वालिफायर के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा की। इसके अनुसार भारत 8 से 14 मार्च, 2026 तक हैदराबाद में आठ टीमों वाला एक क्वालिफायर आयोजित करेगा। महिला वर्ग का दूसरा क्वालिफायर सैंटियागो (चिली) में होगा। चिली पुरुष वर्ग के एक क्वालिफायर की भी मेजबानी करेगा, जबकि दूसरा पुरुष क्वालिफायर इस्माइलिया (मिस्र) में खेला जाएगा।
भारत के साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, कोरिया, इटली, उरुग्वे, वेल्स और ऑस्ट्रिया की टीमें भी क्वालिफिकेशन की दौड़ में होंगी। इंग्लैंड के बाद भारत इस प्रतियोगिता में दूसरी सबसे उच्च रैंकिंग वाली टीम है। प्रत्येक क्वालिफायर से शीर्ष तीन टीमें 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। दोनों आयोजनों के चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों में से उच्च रैंकिंग वाली टीम भी विश्व कप में स्थान पाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे