Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 11 दिसंबर (हि.स.) कोतवाली मुरसान क्षेत्र के कोटा में डेढ़ घंटे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक भाई की अलाव तापते समय गश खाकर गिरने से हुई। इधर दूसरे भाई की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। दोनों भाइयों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।
गांव कोटा निवासी 35 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र वासुदेव बृहस्पतिवार की सुबह अपने घर पर आग ताप रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा और उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुंवरपाल की मौत के लगभग डेढ़ घंटे बाद उसके छोटे भाई 30 वर्षीय बॉबी की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन बॉबी को भी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। दोनों भाइयों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / लकी शर्मा