Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। गोवा में नाइट क्लब में लगी भीषण आग में हुई मौतों के मामले में वांछित क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरव लूथरा पर सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से दोनों आरोपितों के पासपोर्ट रद्द करने का औपचारिक अनुरोध किया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, गोवा सरकार से प्राप्त अनुरोध पर विचार किया जा रहा है और निर्धारित नियमों के अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि प्रक्रिया के तहत दस्तावेज़ों और मामले के तथ्यों की समीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हुई थी और जांच में क्लब मालिकों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे। घटना के बाद से दोनों भाई फरार हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपित वर्तमान में थाईलैंड में मौजूद है और वहीं से उसने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है।
गोवा पुलिस ने पहले ही इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पासपोर्ट रद्द होने पर दोनों आरोपितों के विदेश में ठहरने और आवाजाही पर रोक लगने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे उन्हें भारत लाकर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय