Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 11 दिसम्बर(हि.स.)। जिले में फारबिसगंज प्रखंड के तिरस्कुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में गुरुवार को एफएलएन किट का वितरण स्कूली बच्चों के बीच किया गया।
किट में पहले ओर दूसरे वर्ग के बच्चों को एक बैग, ड्राइंग कॉपी,एक पैकेट रेड पेंसिल, एक पैकेट कलर पेंसिल और एक बंडल कॉपी दिया गया। वहीं वर्ग 3 से 5 के बच्चों को सिर्फ कलर पेंसिल छोड़ कर सब समान दिया गया।
मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया कि एफएलएन किट वितरण से शैक्षणिक गतिविधि में सुधार होता है। बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के साथ शिक्षा को मजबूत और मजेदार बनाती है,जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उद्यानंद मंडल ने बताया कि सरकार के इस प्रकार के कदम उठाने से समाज में शिक्षा के प्रति जागृति आई है। अब गरीब से गरीब बच्चे भी अच्छी बैग और कॉपी से पढ़ाई करेगा और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ेगा।
किट वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार, संजीत कुमार निगम, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उद्यानंद मंडल, समिति उपेंद्र सोरेन, वार्ड सदस्य रामु सोरेन, विद्यालय के सचिव मारांगमय देवी और बच्चों के साथ दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर