पूर्व बीएलटी कैडरों को सरकार ने प्रदान की आर्थिक सहायता
गुवाहाटी, 11 नवम्बर (हि.स.)। असम सरकार ने गुरुवार को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बीटीसी क्षेत्र के बाहर रहने वाले पूर्व बोड़ो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) कैडरों को आर्थिक सहायता प्रदान की। आवास व शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ल
Minister Jayanta Mallabarua Extending Financial Aid to Former BLT Cadres in Guwahati.


गुवाहाटी, 11 नवम्बर (हि.स.)। असम सरकार ने गुरुवार को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बीटीसी क्षेत्र के बाहर रहने वाले पूर्व बोड़ो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) कैडरों को आर्थिक सहायता प्रदान की। आवास व शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्लबरुवा और बीटीसी सीईएम हग्रामा महिलारी ने 442 लाभार्थियों को यह सहायता सौंपी।

मंत्री मल्लबरुवा ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की ओर से पूर्व कैडरों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यधारा में लौटकर शांति और विकास का मार्ग चुना है। उन्होंने बताया कि 2020 के बाद से विभिन्न शांति समझौतों - जैसे एनडीएफबी, कार्बी, आदिवासी, डीएनएलए और उल्फा-के नौ हजार से अधिक कैडर मुख्यधारा में वापस आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति स्थापित होने से विकास और निवेश की राह खुली है। पूर्व बीएलटी कैडरों को स्वावलंबी जीवन की शुरुआत के लिए दो लाख रुपये की सहायता दी गई है। कार्यक्रम में डीजीपी हरमीत सिंह, एडीजीपी हिरेन नाथ, एसीएस अजय तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश