Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सीतापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। महोली कोतवाली क्षेत्र के नेरी गांव में गुरुवार की शाम एक साधू का शव मिला है। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे में साधू को अचेत अवस्था में देखा। पहले उन्हें लगा कि वह सो रहे हैं, लेकिन आवाज देने और हिलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर नेरी-नेवादा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान साधू को मृत पाया गया। जामा तलाशी में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान श्यामानंद (60) पुत्र राम प्रकाश निवासी पिपरी पिपरा, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई।
ग्राम प्रधान नूर हसन ने बताया कि साधू के पास दो कंबल मिले हैं। ग्रामीणों और पुलिस को अनुमान है कि उनकी मौत बीमारी के कारण हुई होगी। हालांकि वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma