Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सीतापुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने गुरुवार को विकासखंड परसेण्डी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिड-डे-मील, शिक्षण कार्य, साफ-सफाई व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया।
रसोईघर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में मिलने वाले मेन्यू की जानकारी ली और खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि रसोइया निर्धारित यूनिफॉर्म में ही काम करें। भोजन सामग्री का स्टॉक एक महीने का अनिवार्य रूप से रखा जाए और चावल और दाल की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने प्रधान को चेतावनी दी कि चावल की गुणवत्ता तत्काल सुधारें और रसोईघर की साफ-सफाई बेहतर की जाए। डीएम ने कक्षा 2, 5 और 6 के छात्रों से बातचीत करते हुए उन्हें साफ-सफाई और नियमित पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों का अवलोकन भी किया।
--लापरवाही पर स्पष्टीकरण और प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश
निरीक्षण में रजिस्टर न मिलने व शिक्षण कार्य में ढिलाई पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश तथा प्रधानाध्यापक पुष्पा रानी, शिक्षक दीप प्रकाश अग्रवाल और शिक्षिका अर्पणा को लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिया। शिक्षकों को फॉर्मल ड्रेस पहनने का सख्त निर्देश दिया । डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। शिक्षक केवल फॉर्मल ड्रेस में ही पढ़ाएं। कक्षाओं में बच्चों के पढ़ने से संबंधित बैनर लगाए जाएं।
स्कूल परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम ने प्रधान को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए और कार्य मानक के अनुरूप हो। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma