Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव में गुरुवार को नल का पाइप तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई, जिसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में नित्यानंद मंडल (45), ऋषभ राज, कुंदन कुमार और ऋषभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को कहलगांव थाना लाया गया, जहां उनकी इंजरी कटाई की प्रक्रिया पूरी की गई। बाद में इलाज के लिए उन्हें कहलगांव अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर आशुतोष कुमार की निगरानी में उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल के संचालन को लेकर आए दिन तनाव की स्थिति बनती रहती है। लेकिन इस बार विवाद हाथापाई में बदल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी शियमला कुमार ने बताया कि दोषियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि छोटे-मोटे विवाद को बढ़ाने के बजाय आपसी समझदारी से हल करें और शांति बनाए रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर