Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 11 दिसम्बर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक प्रवीण कुमार ने गुरुवार को गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संक्रियात्मक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। फ्रंटियर अधिकारियों द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था, चुनौतियों तथा सीमा अपराधों की रोकथाम से जुड़े उपायों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान महानिदेशक ने फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी के अधिकारियों एवं सीमा प्रहरियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सभी जवान सराहनीय कार्य कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा की प्रभावी रूप से निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं। बदलते सुरक्षा परिदृश्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने सतर्कता, मुस्तैदी और त्वरित प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
महानिदेशक ने सीमा प्रबंधन में उन्नत तकनीक के उपयोग, निगरानी प्रणालियों को और सशक्त बनाने, ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने और वास्तविक समय की सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने जवानों के लिए आधुनिक उपकरणों के संचालन और रखरखाव में प्रवीणता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश