Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 11 दिसंबर (हि.स.)। मवेशी तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा की देखरेख में कठुआ पुलिस ने नगरी पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में 18 मवेशियों को तस्करों से मुक्त करवाया और तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार रविंदर ठाकुर इंचार्ज पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सैदपुर में नाका/चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक नंबर पीबी08बीटी-9117 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान ट्रक में 18 मवेशी पाए गए जिन्हें तुरंत बचाया गया। इस तरह कुल 18 मवेशियों को बचाया गया, 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और साथ ही 01 वाहन भी जब्त किया गया। तस्कर की पहचान मुजम्मिल पुत्र वाहिद निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में कठुआ थाना में एफआईआर नंबर 588/2025 धारा 223 बीएनएस 11 पीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया