Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर की अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की छात्रा समृद्धि तिवारी और स्कूल ऑफ आर्ट ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की छात्रा अनुष्का शुक्ला ने महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हुई राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला और द्वितीय स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने दाेनाें छात्राओं काे सम्मानित किया।
इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर ने किया था। प्रतियोगिता का विषय- 2047 का विकसित भारत : हमारी संकल्पना” था। प्रथम विजेता को 15000 नकद, प्रमाण पत्र और द्वितीय विजेता को 12000 नकद प्रमाण पत्र देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने दोनों प्रतिभागियों की मेधा, अभिव्यक्ति-कौशल और राष्ट्रप्रेरित चिंतन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस राज्य स्तरीय हिंदी भाषण प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपने गहन विचारों, तार्किक प्रस्तुति और उत्कृष्ट वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 13 विश्वविद्यालयों के लगभग 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप