Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,11 दिसंबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार सफलता प्राप्त कर दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार गुरूवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया पहुंचे। जहां उन्होने केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप 17.15 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया।
मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विजय चौधरी, विधायक शालिनी मिश्रा,विधायक विशाल कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।मुख्यमंत्री यहां चल रहे कार्यो की स्थिति से अवगत हुए व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीएम ताजपुर उच्च विद्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं से बात की। उन्हें बेहतर करने की सलाह दी। तत्पश्चात उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का निरीक्षण किया और ताजपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंच कर वहां स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। जारी---
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार