Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गेंती से किया सिर पर वार, बचाव करने आए दो अन्य घायल
जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ जवान ने कहासुनी के बाद गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं परिसर में मौजूद एक रिश्तेदार और खेत के कृषक पर भी जानलेवा हमला किया। फिलहाल हत्या का मुख्य कारण सामने नहीं आया है। हत्या के आरोपित को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसफ में हैड कांस्टेबल प्रकाश पिचकिया गुरुवार सुबह अपने घर पिचकिया की ढाणी, जो साथीन से तीन चार किलोमीटर दूर है, वहां आया था। घर पहुंचने के बाद उसकी अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इससे प्रकाश इतना उत्तेजित हो गया कि खुदाई में काम आने वाली गेंती (फावड़ा) उठाई और पिता रामपाल के सिर पर दे मारी। शोर सुनकर आसपास काम करने वाला एक कृषक कानसिंह और एक रिश्तेदार बलदेवराम वहां पहुंचे तो जवान ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना में वो भी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही वृताधिकारी बिलाड़ा अन्नराज सिंह और पीपाड़ सिटी थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पीपाड़ अस्पताल पहुंचाया। यहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से खून से सने हथियार सहित कई साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी जवान से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने खुद को देशभक्त बताया। साथ ही अपने पिता को देश का गद्दार बताया है। हालांकि, पुलिस हत्या के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रामपाल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। इस वारदात से पूरा गांव सदमे में है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश