Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सोफिया, 11 दिसंबर (हि.स.)। लगातार कई हफ्तों से चल रहे जनविरोध और संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए बुल्गारिया के प्रधानमंत्री रोसेन झेल्याजकोव ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह घोषणा संसद में वोटिंग शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले एक टीवी संबोधन में की।
देशभर में भ्रष्टाचार, आर्थिक नीतियों और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर गुस्सा उबाल मार रहा है। राजधानी सोफ़िया के अलावा कई शहरों में बीती रात हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जनता का आरोप है कि वर्षों से जड़ जमा चुका भ्रष्टाचार किसी भी सरकार के बस में नहीं रहा।
पिछले सप्ताह सरकार द्वारा 2026 का बजट वापस लेने के बाद भी विरोध शांत नहीं हुआ। यह पहला बजट था जिसे यूरो में तैयार किया गया था, लेकिन पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योगदान बढ़ाने, साथ ही डिविडेंड पर अधिक टैक्स लगाने के प्रस्तावों ने लोगों को नाराज़ कर दिया। सरकार ने पीछे हटते हुए बजट वापस लिया, फिर भी प्रदर्शन जारी रहे।
बुल्गारिया पिछले चार वर्षों में सात राष्ट्रीय चुनाव झेल चुका है। 01 जनवरी को देश के यूरो जोन में शामिल होने से पहले ही यह राजनीतिक उथल-पुथल नई अनिश्चितता लेकर आई है।
संविधान के अनुसार अब राष्ट्रपति रूमन रादेव संसद में पार्टियों से नई सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन राजनीतिक टकराव को देखते हुए संभावना यही है कि असफल रहने पर राष्ट्रपति को एक अंतरिम सरकार नियुक्त करनी पड़ेगी, जो नए चुनाव होने तक देश का संचालन करेगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय