Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को संगठनात्मक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिले की सभी 6 विधानसभाओं में प्रांतीय परिषद सदस्यों की घोषणा की गई है।
घोषित सदस्यों में उर्मिला लोधी को सदर, मेवालाल निषाद को जहानाबाद, नरेंद्र देव मिश्रा को बिन्दकी, चिदानंद शुक्ला को अयाह शाह व इन्द्रजीत पाल को हुसेनगंज व देवनाथ धाकड़े को खागा सुरक्षित से प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर प्रान्तीय परिषद सदस्य घोषित किए गए हैं।
जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि पार्टी के आगामी प्रदेश अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में जिले के नवचयनित सभी प्रांतीय परिषद सदस्य शामिल रहेंगे। संगठन पर्व 2024-25 के अन्तर्गत जिला चुनाव अधिकारी के रूप में रीतेश गुप्ता द्वारा कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त किए गए थे उसी आधार पर प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर सभी सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए हैं।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार