Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। बारामूला में ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेशन कमिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ई‑बस सेवा के विस्तार के खिलाफ चेतावनी दी है। अध्यक्ष इर्शाद अहमद ने कहा कि मुफ्त ई‑बस सेवाओं ने स्थानीय परिवहन कारोबारियों को आर्थिक संकट में डाल दिया है और यदि सेवा का विस्तार जारी रखा गया तो 15 दिसंबर को घाटी भर में ट्रांसपोर्ट बंद का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने सभी परिवहन संघों से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया। उनके अनुसार इस समय परिवहन क्षेत्र को कई मोर्चों पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है । ई‑बस और ई‑रिक्शा का संचालन, ग्रीन टैक्स में वृद्धि, वाहन फिटनेस शुल्क में उछाल, स्पेयर पार्ट्स की ऊंची कीमतें और हालिया चुनावों, विधानसभा सत्र और एसएसआरबी बोर्ड परीक्षाओं में सेवा में लगाए गए वाहनों के बकाया भुगतान। इर्शाद अहमद ने सरकार से दो मुख्य मांगें रखीं, बकाया भुगतान तुरंत जारी किया जाए और टैक्स वृद्धि को वापस लिया जाए ताकि जनता के लिए किराया किफायती रहे। इस आंदोलन को जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है जिन्होंने उसी दिन एक दिवसीय प्रतीकात्मक हड़ताल का एलान किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता