Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 11 दिसंबर (हि.स.)। पटना में गुरुवार को स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस गेट का घेराव करते हुए रिवाइज्ड आंसर की जारी करने और लंबित नोटिफिकेशन की तत्काल घोषणा की मांग की।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा से जुड़े अपडेट को लेकर बोर्ड स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि बार-बार यह कहा जा रहा है कि दो दिनों में नोटिफिकेशन जारी होगा, लेकिन कई दिनों से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई। परीक्षार्थियों ने यह भी दावा किया कि प्रश्नपत्र में 21 सवाल सिलेबस से बाहर थे, जिसके लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाने चाहिए। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने पहले भी आंसर की में गड़बड़ियों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई थीं, लेकिन न तो रिवाइज्ड आंसर की जारी की गई और न ही उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई। गलत उत्तर कुंजी के कारण हजारों अभ्यर्थियों के अंक प्रभावित हो रहे हैं, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया भी ठप पड़ी है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 27, 28 और 29 नवंबर को भी उन्होंने बोर्ड ऑफिस का घेराव किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी वजह से विरोध और तेज कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदर्शन पहले की तुलना में बड़ा होगा। विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं होती और नोटिफिकेशन की स्पष्ट समय-सीमा नहीं दी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी