Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



अयोध्या, 11 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक 13 दिसम्बर को श्री मणिराम छावनी में अपराह्न 2 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।
इस दौरान ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय, निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ,युगपुरुष स्वामी परमानंद, महंत दीनेंद्र दास, डाक्टर अनिल मिश्र, विषेश आमंत्रित दिनेशचंद्र, गोपाल राव, केंद्र,राज्य सरकार के प्रतिनिधि वा जिला अधकारी अयोध्या सहित अन्य सदस्य के सम्मिलित होने की संभावना है।
बैठक की तैयारी को अंतिम रुप देने में ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय जुटे हुए हैं। इससे पूर्व ट्रस्ट की बैठक नौ सितंबर को हुई थी।
बैठक में नवंबर में संपन्न हुये ध्वजारोहण कार्यक्रम की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों सहित राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय