क़ुल की फातिहा के साथ हाफिज़े बुख़ारी के 124वां उर्स संपन्न
औरैया, 11 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के फफूंद नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में आयोजित हाफिज़े बुख़ारी के 124वें सालाना उर्स का समापन गुरुवार तड़के फ़जर की नमाज़ से पहले क़ुल की फातिहा के साथ संपन्न हुआ। समापन के बाद दूर-दराज से आए अकीदतमंद दुआएं मां
फोटो


औरैया, 11 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के फफूंद नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में आयोजित हाफिज़े बुख़ारी के 124वें सालाना उर्स का समापन गुरुवार तड़के फ़जर की नमाज़ से पहले क़ुल की फातिहा के साथ संपन्न हुआ। समापन के बाद दूर-दराज से आए अकीदतमंद दुआएं मांगकर अपने-अपने घरों को रवाना हो गए। तीन दिवसीय उर्स में देश के विभिन्न राज्यों से हज़ारों जायरीन पहुंचे थे, जिन्होंने दरगाह पर हाज़िरी देकर फातिहा पढ़ी और अपनी मुरादें मांगी।

उर्स के अंतिम दिन सुबह से धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। असर की नमाज़ के बाद हुज़ूर ख़्वाजा बंदा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के कुल शरीफ़ की महफ़िल और फातिहा आयोजित हुई, जिसमें भारी संख्या में मुरीदों ने शिरकत की। मगरिब की नमाज़ के बाद आए मेहमानों को लंगर खिलाया गया। इसके बाद ईशा की नमाज़ के उपरांत महफिले-सीमा हुई, जिसमें सूफियाना कलाम और कव्वालियों ने बेहतर

वातावरण बनाए रखा।

इस उर्स काे देखते हुए तीन दिनों तक नगर में जगह-जगह जायरीनों के लिए खाने-पीने, ठहरने और चिश्ती लंगर का विशेष इंतज़ाम किया गया था। स्थानीय लोगों ने अपने घरों में मेहमानों को ठहराया, वहीं ख़ानक़ाह परिसर के अंदर और बाहर लगे मेडिकल कैंपों में डॉक्टरों ने जायरीनों की मुफ्त जांच की और दवाएं वितरित कीं।

नगर पंचायत फफूंद की ओर से भी उर्स में पूरी सहयोगात्मक भूमिका निभाई गई। चेयरमैन अनवर कुरैशी ने सामुदायिक केंद्र को जायरीनों के लिए उपलब्ध कराया, वहीं नगर के प्रमुख मार्गों पर सफाई, पानी की व्यवस्था, पोर्टेबल शौचालय टैंकर तथा ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

उर्स की सफलता पर ख़ानक़ाह के सज्जादा नशीन सैयद अख्तर मियां चिश्ती सहित तमाम नगरवासियों, सेवाभावी लोगों ने नगर पंचायत का शुक्रिया अदा करते हुए सभी को मुबारकबाद पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार