महिला ने पड़ोसी पर लगाया बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से मारपीट, बदसलूकी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता महिला लोअर चक्कर की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को
Fir


शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से मारपीट, बदसलूकी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

शिकायतकर्ता महिला लोअर चक्कर की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर की शाम जब वह घर में अकेली थीं, तभी नीचे के फ्लोर में रहने वाला केतन सिंह उनके दरवाजे पर आया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने गाली-गलौज की, उसके हाथ को जबरन पकड़ा और उन्हें नीचे की ओर खींचने की कोशिश की।

महिला ने आगे बताया कि आरोपी पिछले दो से तीन महीनों से उनका पीछा करता रहा है, उन्हें घूरता है और गलत नीयत से देखता है। इस दौरान कई बार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया और उनके साथ धक्का-मुक्की व गलत हरकतें की गईं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी की हरकतों से वह और उनका परिवार डरे हुए हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78, 351(2) और 352 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ बयान और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा