Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना के सामने गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते–होते टल गया। जीरोमाइल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार तिलकामांझी चौक की तरफ बढ़ रही थी, तभी अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। तेज झटके के साथ कार सड़क किनारे लगे पोल से टकराई और फिर लगभग 40 मीटर तक कई बार पलटते हुए सड़क पर फिसलती चली गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चारों चक्के ऊपर की ओर हो गए और एक टायर उखड़कर दूर जा गिरा। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
कार चला रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्योति विहार कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार अपने परिचित से मिलने जा रहे थे। हादसे के दौरान कार कई बार पलटी लेकिन चमत्कारिक रूप से प्रेम कुमार बाल–बाल बच गए। उन्हें केवल हल्की चोटें आई हैं। चूंकि हादसा तिलकामांझी थाना के ठीक सामने हुआ इसलिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद प्रेम कुमार को कार से बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने और यातायात को सामान्य करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा–तफरी की स्थिति बनी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर