Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी के पास गुरूवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में अतरौली गांव निवासी आशुतोष (28) पुत्र रामसकल की झुलसकर मौत हो गई। धधकते पुआल को बुझाने के प्रयास में वह अचानक लपटों की चपेट में आ गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार और गांव में कोहराम मचा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार भुड़कुड़ा से इमलिया चट्टी की ओर जा रही धान के पुआल से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार पुआल से टकराते ही चिंगारियां उठीं और कुछ ही क्षणों में आग फैल गई।
आग लगते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े। आशुतोष पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लपटें अचानक तेज हो गईं और वह उनमें फंस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, पर गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना की सूचना मिलने पर अहरौरा थाना प्रभारी सदानंद सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में बिजली का तार टूटना कारण प्रतीत हो रहा है। बिजली विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
आशुतोष की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा