Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गौतमबुद्ध नगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। थाना जारचा क्षेत्र के नरौली गांव में बीती रात को आई एक बारात में चढ़त के दौरान बारातियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक दसवीं कक्षा का छात्र घायल हुआ है। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि नरौली गांव में रहने वाले अजीत नागर के यहां लोनी के मेवला भट्टी गांव से बारात आई थी। बारात चढ़ने के दौरान बारात में आए लोगों ने हर्ष फायरिंग की। इसी बीच एक गोली दसवीं कक्षा के छात्र तनिष्क कालू पुत्र सत्येंद्र को जा लगी। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि किशोर की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लड़की और लड़के पक्ष की तरफ से पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो हर्ष फायरिंग की बात की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसमें दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस बारात के दौरान बनाई गई वीडियो और लिए गए फोटो के आधार पर आरोपितों को तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी