Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ अंतर्गत 500 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने ऑडिटाेरियम के लिए मंजूरी दे दी है। यह ऑडिटोरियम फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में बनेगा। प्रशासन से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने बताया की 5000 वर्गमीटर में ऑडिटोरियम बेसमेंट सहित तीन मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। ऑडिटोरियम में पब्लिक के लिए 3 शौचालय बनाए जाएंगे। 2 लिफ्ट लगेगी। पीछे प्रोजेक्टर रूम व सर्वर रूम का निर्माण होगा। प्राइवेट लोग भी जरूरत पड़ने पर ऑडिटोरियम को ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग का कार्यालय खोला जाएगा। ऑडिटोरियम स्थल के निकट मकान बने हैं। किसी के भी मकान को टच नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी व अन्य लोग मौजूद रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar