नीलगाय से टकराई बाइक, महिला की मौत
हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। नौरंगा गांव निवासी संतोष रानी (45) पत्नी स्वर्गीय हरी सिंह राजपूत अपने देवर संतोष के साथ बाइक से राठ कस्बे से खरीदार
सड़क हादसाः नीलगाय से टकराई बाइक, महिला की मौत


हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। नौरंगा गांव निवासी संतोष रानी (45) पत्नी स्वर्गीय हरी सिंह राजपूत अपने देवर संतोष के साथ बाइक से राठ कस्बे से खरीदारी कर घर लौट रही थीं। तभी जराखर मोड़ के आगे पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नीलगाय उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

टक्कर के बाद संतोषरानी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल नौरंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज और वहां से ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि संतोषरानी 8 बीघा कृषि भूमि पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा