रीवा के सोहागी में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, तीन लोगों की मौत
रीवा, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठिला के पास कोनिया कला में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही
ट्रैक्टर ने मारी बाइक


रीवा, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठिला के पास कोनिया कला में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक लखवार और भुनगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर आवागमन को बहाल कराया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश कोल (20) पुत्र समय लाल निवासी भुनगांव, करन कोल (25) पुत्र धरम पाल निवासी लखवार और सुनीता (40) पत्नी केमल कोल निवासी लखवार के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक तीनों लोग परिवार की लड़की के लिए सोहागी के पास रिश्ता देखने गए थे। जहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर