राजगढ़ःसांवरिया मोटर्स से एक लाख का नकली वाहन यूरिया तरल जब्त
राजगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर फुंदा बाजार स्थित सांवरिया मोटर्स पर नकली वाहन यूरिया तरल बेच जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों के साथ बुधवार को देहात व शहर ब्यावरा थाना पुलिस सांवरिया
एक लाख का नकली वाहन यूरिया तरल जब्त


राजगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर फुंदा बाजार स्थित सांवरिया मोटर्स पर नकली वाहन यूरिया तरल बेच जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों के साथ बुधवार को देहात व शहर ब्यावरा थाना पुलिस सांवरिया मोटर्स पर पहुंची, जहां से काॅपीराइट्स यूरिया ऐड ब्लू जब्त किया गया।

थानाप्रभारी प्रवीण जाट के अनुसार टाटा कंपनी के नाम से डीजल वाहनों में उपयोग होने वाला यूरिया ऐड ब्लू बेचा जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने सांवरिया मोटर्स पर दबिश देकर काॅपीराइट्स यूरिया एडब्लू की 20 लीटर बजनी 75 बाल्टियां जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में कंपनी की शिकायत पर दुकान संचालक अमन पुत्र देवीसिंह यादव पर काॅपीराइट्स की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। बताया गया है कि भारी वाहनों का डीजल जलने के बाद वायु प्रदूषण होता है, जिसे कम करने के लिए एक अलग छोटे टेंक में यूरिया तरल भरा जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक