Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुभाषचंद्र बोस काॅलेज ब्यावरा में बुधवार को विश्व मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को मानव अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर डाॅ. दिलीप गुप्ता ने छात्रों को मानव अधिकार एवं कर्तव्य और संविधान में दिए गए मूल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए संवैधानिक प्रावधानों का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर डाॅ. एचएल.प्रजापति ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता है तो उसे संबंधित विभाग में तुरंत लिखित शिकायत करना चाहिए साथ ही उन्होंने युवाओं को जागरुक और सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में डाॅ. प्रोमद खरे ने मानव अधिकार की स्थापना, विकास और वर्तमान समय में उनकी आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रा आस्था बिकावत ने मानव अधिकार दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ.गुप्ता ने कहा कि मानव अधिकारों के संरक्षण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्हें जागरुक रहकर समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डाॅ.केएन.मीना ने किया और आभार डाॅ.अवधेश टूडेलकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में विधार्थी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक