Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दौसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार दोपहर सिद्धपीठ मेहंदीपुर धाम पहुंचे। जयपुर से हेलिकॉप्टर से पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का हेलिपेड पर दौसा भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला और करौली जिलाध्यक्ष गोरधन जादौन ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर पहुंचकर स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। वहीं भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दरबार में ढोक लगाई। मंत्री ने वीडियो कॉल पर परिवार को भी बालाजी महाराज के दर्शन कराए। दर्शनों के बाद ट्रस्ट के स्वागत कक्ष में सचिव एमके माथुर ने उन्हें सिद्धपीठ के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में संचालित धार्मिक, शैक्षिक व सामाजिक सरोकारों की जानकारी देकर प्रसादी भेंट की। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गोयल राज्य सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित प्रवासी सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल होने आए थे। जहां से वे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत