आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में मुरादाबाद को प्रदेश में प्रथम स्थान
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में मुरादाबाद पुलिस ने नवम्बर माह की मासिक रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि थाने
कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।


मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में मुरादाबाद पुलिस ने नवम्बर माह की मासिक रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि थाने पर आने वाले पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए प्राप्त शिकायतों की गुण दोष के आधार पर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें।

जानकारी के अनुसार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निश्चित समय सीमा में निस्तारण अनिवार्य होता है। शिकायतों की जांच के लिए सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर तथ्यों का सत्यापन करते हैं और नियम अनुसार कार्रवाई की जाती है।

शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनपद के मुगलपुरा, नागफनी, कटघर, गलशहीद, सिविल लाइंस, मझोला, पाकबड़ा, कुंदरकी, कांठ, छजलैट, डिलारी, भगतपुर, बिलारी, भोजपुर, मैनाठेर, सोनकपुर और महिला थाना को भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल