राजगढ़ःसड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर सब इंजीनियर की रोकी वेतनवृद्वि
राजगढ़,10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को सभाकक्ष में सांसद एवं विधायक द्वारा अनुवंसित सड़कों तथा अवसंरचना कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अभियंताओं, सहायक
सब इंजीनियर की रोकी वेतनवृद्वि


राजगढ़,10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को सभाकक्ष में सांसद एवं विधायक द्वारा अनुवंसित सड़कों तथा अवसंरचना कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अभियंताओं, सहायक अभियंताओं तथा उप अभियंताओं के कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। बैठक में उप अभियंता सुनील सिंह की अनुपस्थिति पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उप अभियंता दिवाकर दुबे के छह में से पांच कार्य अत्यंत धीमी प्रगति पर पाए गए, जिस पर उनकी वेतन-वृद्वि रोकी गई वहीं उप अभियंता अनिल जालौन को भी कार्यों में मंद गति होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बैठक में संजीव वर्मा की अनुपस्थिति तथा लगातार 15 दिनों से कार्यभार ग्रहण न करने पर उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति संबंधी नोटिस जारी किया गया। उप अभियंता जितेन्द्र उमठ और सहायक अभियंता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आरइएस विभाग को 7 दिनों की लक्षित अवधि दी गई है, जिसमें सभी सड़क निर्माण कार्यों की सीसी पूर्ण कराने व फाइलें बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। वहीं आंगनवाड़ी भवनों के कार्य पूर्ण व आवासीय छात्रावासों की मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एक माह की समयावधि दी गई है।

कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाए। बैठक में कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रारंभ से आज दिनांक तक पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों का विवरण, संधारण कार्यों की जानकारी, चिन्हित बसाहटों की जानकारी एवं मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना के तहत चिन्हित बसाहटों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि पीएम सड़कों के समीप क्रेशर मशीन होने से ओवरलोड वाहनों से सड़कें खराब हो रही है। कलेक्टर ने क्रेशर मशीन संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही विभाग को पीएम सड़कों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक