Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी काे गांजा तस्करी के आराेप में गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही कांग्रेस राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को राजधानी भाेपाल के 74 बंगला स्थित मंत्री प्रतिमा बागरी के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया और बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी।
भोपाल जिला शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे 74 बंगले इलाके स्थित प्रतिमा बागरी के सरकारी आवास पर पहुंचा और वहां लगे नाम पट्टिका पर कालिख पोत दी। प्रदर्शन का पता चलते ही पुलिस ने मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए बैरिकेटिंग कर दी थी। इसके बाद अमित खत्री, युवा कांग्रेस के महामंत्री प्रिंस नवांगे, अनीस शर्मा और मोहन रुडेले सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ‘प्रतिमा बागरी इस्तीफा दो’ और ‘मोहन सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इससे एक दिन पहले मंगलवार काे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागरी के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।
इधर, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए भाई अनिल बागरी और बहनोई शैलेंद्र सिंह से पल्ला झाड़ लिया है। खजुराहो में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान मीडिया ने जब उनसे सवाल-जवाब किए तो वे यह कहकर किनारा कर गईं कि- ‘कोई भी अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है। मेरा अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर लें। तथ्यों की जानकारी के बाद ही बात करें।’
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे