उज्जैन: शिप्रा नदी में डूब रहे मासूम और मां को बचाया जवानों ने
महाराष्ट्र से आया था परिवार
उज्जैन: शिप्रा नदी में डूब रहे मासूम और मां को बचाया जवानों ने


उज्जैन, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के रामघाट पर बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। महाराष्ट्र से धार्मिक यात्रा पर परिवार के शिप्रा नदी में डूब रहे 2 वर्ष के मासूम और उसकी मां को होमगार्ड जवानों ने समय रहते बचा लिया।

होमगार्ड जिला कमांडेंट संतोषकुमार जाट ने बताया कि महाराष्ट्र के भुसावल से एक परिवार दर्शन के लिए उज्जैन आया था। परिवार के सदस्य बुधवार सुबह शिप्रा नदी में स्नान करने हेतु रामघाट स्थित शिप्रा आरती द्वार के समीप पहुंचे। यहां परिवार की महिला अपने दो वर्ष के बेटे डूग्गू को लेकर स्नान करने लगी। गहराई का अंदाज नहीं होने पर दोनों डूबने लगे। यह देख परिजनों ने शोर मचाया। जिसे सुनकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान आशीष चौहान ने नदी में छलांग लगा दी। आशीष ने पहले बच्चे को सुरक्षित पकड़ा और फिर उसकी मां को किनारे तक पहुंचाया। कमांडेंट संतोषकुमार जाट ने जवानों को बहादुरी के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल