Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


-”भारतीय साहित्य, संस्कृति और ज्ञान-परंपरा का वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापन” विषय पर शोधार्थी संवाद-संगोष्ठी
-अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने लखनऊ विश्वविद्यालय में किया आयाेजन
लखनऊ , 10 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के युवा-शोधार्थी आयाम द्वारा बुधवार काे लखनऊ विश्वविद्यालय के उमा हरीकृष्ण अवस्थी सभागार में आत्मबोध से विश्वबोध थीम के अंतर्गत “भारतीय साहित्य, संस्कृति और ज्ञान-परंपरा का वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापन” विषय पर एक शोधार्थी संवाद-संगोष्ठी का सफल एवं सारगर्भित आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता, उसके समकालीन पुनर्पाठ तथा वैश्विक विमर्श में उसकी सुदृढ़ प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने माँ भारती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. पवनपुत्र बादल, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने की। मुख्य अतिथि डॉ. विजय त्रिपाठी, प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद रहे जबकि मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ मालवीय क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती और विशिष्ट वक्ता राजनीति शास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. अमित कुशवाहा तथा अतिथि डॉ. बलजीत श्रीवास्तव सह महामंत्री अवध प्रांत अखिल भारतीय साहित्य परिषद व हिंदी विभाग, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय रहे।
संगाेष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. सौरभ मालवीय ने भारतीय चिंतन एवं ज्ञान-परंपरा के मूल में निहित विश्व-बोध, विश्व-कल्याण और मानवता के मंगल की अवधारणा को स्पष्ट किया और उन्हाेंने शोधार्थियों को भविष्य के शोध में भारतीय दृष्टि अपनाने की प्रेरणा दी। डॉ. अमित कुशवाहा ने आत्मबोध से विश्वबोध विषय की व्याख्या करते हुए भारतीय ज्ञान-परंपरा तथा पश्चिमी चिंतन के बीच के मूलभूत अंतर को अत्यंत सरलता से समझाया और वैश्विक पटल पर भारतीय बौद्धिक विरासत को स्थापित करने हेतु प्रासंगिक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. पवनपुत्र बादल ने भारतीय संस्कृति एवं साहित्य की विशिष्टता और उसके वैश्विक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय साहित्य जीवन-मूल्यों, समरसता और मानव कल्याण की दृष्टि से विश्व को दिशा प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि डॉ. विजय त्रिपाठी ने अपनी प्रेरक कविता के माध्यम से शोधार्थियों को भारतीय मूल्यों और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन युवा/शोध आयाम के राष्ट्रीय प्रमुख आदर्श सिंह ने किया। संगोष्ठी में राजनीति शास्त्र, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेज़ी सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 100 से अधिक शोधार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के उपरांत डॉ. पवनपुत्र बादल के मार्गदर्शन में शोधार्थियों ने टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण किया, जहां उन्हें भारतीय ज्ञान-परंपरा से संबंधित साहित्य, संदर्भ सामग्री और शोध-विधि के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह