देवरिया में अमिताभ ठाकुर से औद्योगिक प्लाट मामले में पुलिस ने की 2 घंटे तक पूछताछ
देवरिया, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई। देवरिया जिले में वर्ष 1999 के औद्योगिक प्लाट आवंटन विवाद के सिलसिले में देवरिया पुलिस ने तत्कालीन देवरिया के पुलिस अधीक्षक रहे अ
फोट


देवरिया, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई। देवरिया जिले में वर्ष 1999 के औद्योगिक प्लाट आवंटन विवाद के सिलसिले में देवरिया पुलिस ने तत्कालीन देवरिया के पुलिस अधीक्षक रहे अमिताभ ठाकुर से कोतवाली में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ उनके और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा कथित रूप से औद्योगिक प्लाट संख्या B-2 को फर्जी दस्तावेज़ों और झूठे नाम-पते के आधार पर अलर्ट कराने से जुड़ी है। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार नूतन ठाकुर ने उस समय प्लाट आवंटन हेतु नूतन देवी पत्नी अभिजात/अभिताप ठाकुर, ग्राम खैरा, जिला सीतामढ़ी बिहार के नाम से दस्तावेज तैयार कराए। आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने अपने पद का कथित तौर पर उपयोग किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके पद और प्लाट आवंटन में कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं पर सवाल पूछे। पूछताछ लगभग दो घंटे तक चली और इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ और साक्ष्य भी एकत्र किए गए। हालांकि यह मामला अप्रमाणित दावों पर आधारित है और अब तक कोई अधिकारिक रिपोर्ट या जांच का परिणाम सार्वजनिक नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बीती रात अमिताभ ठाकुर काे गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक