मिशन शक्ति पर सख्ती: बरेली परिक्षेत्र के थानों की डीआईजी साहनी ने की समीक्षा
बरेली, 10 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने आज अपने परिक्षेत्र के बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर व पीलीभीत जिलाें के थानों में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने
डीआईजी बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी मिशन शक्ति केंद्रों में व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश देते हुए।


डीआईजी बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी मिशन शक्ति केंद्रों में व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश देते हुए।


बरेली, 10 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने आज अपने परिक्षेत्र के बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर व पीलीभीत जिलाें के थानों में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के निस्तारण, अभिलेखों की स्थिति और पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर विशेष फोकस किया। डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा का मुख्य आधार हैं, इसलिए शिकायत सुनते समय पुलिसकर्मियों का व्यवहार विनम्र और संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि हर शिकायत का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी प्रतिदिन मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण करें और शिकायत दर्ज करते समय नाम, पता, मोबाइल नंबर व समस्या का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। समाधान की गई कार्रवाई की विस्तृत टिप्पणी थाना प्रभारी स्वयं दर्ज करें। इसी प्रकार शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से फीडबैक लेना अनिवार्य है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज हो, भ्रमणशील टीमों पर दैनिक निगरानी और उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए चेतावनी पाए व्यक्तियों का जीडी व रजिस्टर में स्पष्ट तस्करा दर्ज किया जाय और महिला हेल्पलाइन और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाए जाएं।

डीआईजी साहनी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मिशन शक्ति के तहत हर पीड़िता को न्याय और सुरक्षा मिले, यही अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार