Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई। जिससे महिलाओं और बच्चियों सहित पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना के पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में पांच की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त वैगनआर कार सवार चांदनी उर्फ गुलिस्ता ( 30) पत्नी जावेद निवासी गांव फूलपुर घोसी जिला मऊ और उनकी तीन बेटियां इस्मा (4), इलमा (6) और समरीन (12) व बेटा जियान (10) के रूप में हुई है। हादसे में छह अन्य लाेग घायल हुए हैं। इनमे दाे घायलाें का नाम अब्दुल गफ्फार, महिला दीप्ति पत्नी दीनदयाल हैं। दाेनाें की हालत गंभीर हाेने पर लखनऊ रेफर किया गया है। शेष घायलाें की पहचान की जा रही है। बाकी चार लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। वह भी उनके साथ ही लखनऊ में भेजे गए। दोनों वाहनों में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी